जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- शहरी क्षेत्र सहित 306 एकड़ जमीन का मालिक है जिला परिषद जिला परिषद की दुकान जमीन पर दबंगों का कब्जा, बन गए अवैध मकान और दुकान जिला परिषद की बोर्डो को भी अतिक्रमणकारियों ने उखाड़ फेंका अतिक्रमण हटाने में सीओ नहीं दिखा रहे दिलचस्पी जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला परिषद अपनी परिसंपत्तियों की सुरक्षा करने में भी हांफ रहा है। जिला परिषद की कोशिशें पर पलीता लगा रहे हैं संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी। अंचल अधिकारियों के द्वारा जिला परिषद द्वारा दायर अतिक्रमण वादों पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि इसमें जिला परिषद के कर्मियों की शिथिलता भी एक कारण है। अवैध अतिक्रमणकारियों से जिला परिषद के कर्मियों की मिली भगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि जहानाबाद शहरी क्षेत्र सहित जिले में 306 एकड़ जमीन का ...