बिहारशरीफ, मार्च 18 -- सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सन्नी कुमार ने बताया कि ब्रिटिश कालीन डाक बंगला का खाली पड़ा जमीन पर विगत कई वर्षों से निर्माणधीन दुकान, जो सिर्फ प्लिंथ तक ही बना है। यह भूमि जिला परिषद की है। इस जमीन को नगर पंचायत को हस्तांतरित करने को लेकर कानूनी जानकारों व आम लोगों से कानूनी मशविरा की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन अगर नगर पंचायत को सरकार हस्तांतरित कर देगी, तो यहां सैकड़ों विस्थापित दुकानदारों को कम किराया पर दुकान लीज पर दिया जाएगा। इससे एक तरफ नगर पंचायत की आय बढ़ेगी, तो दूसरी तरफ बेरोजगार युवाओं को रोजगार करने का अवसर भी मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...