धनबाद, मई 9 -- धनबाद। जिला परिषद की कई योजनाओं का काम सिंगल टेंडर के कारण शुरू नहीं हो रहा है। इस पर जिला परिषद के सदस्यों ने नाराजगी जताई है। समस्या का समाधान कर योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। सदस्यों का कहना है कि काम शुरू नहीं होने के कारण ग्रामीणों में रोष है तथा विरोध का सामना करना पड़ता है। जिला परिषद से मिली जानकारी के अनुसार आठ योजनाएं सिंगल टेंडर के मामले में फंसी हुई है। ऐसा योजनाओं का तीन-तीन बार टेंडर कर दिया गया है। तीनों बार योजनाओं को पूरा करने के लिए महज एक-एक ठेकेदार (सिंगल टेंडर) ही सामने आए हैं। ऐसे में काम शुरू नहीं हो पाया है। जिला अभियंता का कहना है कि सिंगल टेंडर होने पर विकास की योजनाएं शुरू नहीं की जा सकती हैं। यह तकनीकी मामला है। ऐसा योजनाओं पर हायर कमेटी ही निर्णय ले सकती है। मालूम हो कि सिंगल ...