गुमला, जुलाई 10 -- गुमला प्रतिनिधि जिला परिषद गुमला कभी टेंडर मैनेज कराने ,तो कभी अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने के लिए कायदे कानून से हटकर नाना प्रकार के फरमान जारी करने को लेकर पिछले करीब डेढ़ वर्षों से आए दिन सुर्खियों में रहा है। बावजूद इसके इन दिनो जिला परिषद प्रशासन का प्रमुख तकनीकी विभाग बना हुआ है। ऐसा क्यों है इसे सहज ही समझा जा सकता है। बुधवार को एक ताजा मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जिला परिषद से जिले के दो ब्लॉकों पहला विशुनपुर के नौ और घाघरा के सात आंगनबाड़ी केंद्रों का मरम्मत कार्य के लिए अति अल्पकालीन निविदा आमंत्रण संख्या 04/2025 - 26 निकाली गई थी। उक्त निविदा के आलोक में नौ जुलाई को अपराह्न तीन बजे तक टेंडर डालने और नौ जुलाई को ही अपराह्न 3:30 बजे टेंडर खुलने की तारीख निर्धारित थी,लेकिन अचानक टेंडर डालने से ठीक कु...