देवरिया, जनवरी 31 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में बिहार सीमा से सटे बलुआ अफगान गांव के मुलायम चौराहे पर दुकानदारों ने अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। दुकानदारों ने खुद को अधिकारी बता वसूली कर रहे आरोपियों का वीडियो भी वायरल किया है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं दुकानदारों के वीडियो बनाते ही वसूले गए रकम को लौटाते हुए रसीद लेकर आरोपी बैरंग वापस लौट गए। वीडियो जारी होने के बाद आस पास के प्रमुख चौराहों पर भी आरोपियों के वसूली करने की जानकारी हुई है। बलुआ अफगान गांव के मुलायम चौराहे पर रेडिमेड वस्त्रालय, साईकिल, मिठाई स्टोर, मेडिकल आदि की दुकाने हैं। दुकानदारों के अनुसार एक चारपहिया वाहन से दो लोग उतरे तथा खुद को जिला परिषद देवरिया से आने की जानकारी दी। दुकान...