बिहारशरीफ, मई 1 -- बिहार के नालंदा जिले से एक हैरान करने वाला सामने आया है। बिहारशरीफ स्थित नालंदा जिला परिषद के कार्यालय में नेता, अफसर और कर्मचारी सवा लाख रुपये की उधार चाय गटक गए। चायवाले को बीते दो साल से भुगतान नहीं किया गया, जिससे वह कर्ज में डूब गया है। चाय दुकानदार महीनों से बकाया के भुगतान का इंतजार कर रहा है। चायवाले का नाम कारू राम है। उसका कहना है कि उसके दादा और परदादा भी इसी परिसर में चाय बेचते थे। कारू राम के अनुसार वह खुद बीते कई सालों से जिला परिषद कार्यालय में जन प्रतिनिधियों, कर्मचारियों और अधिकारियों को चाय परोसता आ रहा है। हालांकि, बीते दो सालों से चाय का बिल बकाया चल रहा है। इस दौरान नेता और अफसर 1.25 लाख रुपये का चाय का बिल उधार कर दिया। इसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। यह बकाया न केवल पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष, ...