लखीसराय, दिसम्बर 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित जिला परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र के अध्यक्षता में महिला बाल विकास निगम के तत्वधान में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चल रहे 16 दिवसीय कार्यक्रम के तहत विश्व एड्स दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उदघाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, आईसीडीएस डीपीओ सह मिशन शक्ति नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा एवं एचआईवी एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई डीपीएम अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम ने बताया कि एड्स जिस व्यक्ति को हो गया उसको खत्म नहीं किया जा सकता है और न ही पूरी तरह कंट्रोल किया जा सकता है। जागरूकता के माध्यम से कम किया जा सकता है। एक ही लाइफ पार्टनर हो तो बेहतर है। ये प्रवृत्ति ट्रक ...