धनबाद, मई 16 -- - अतिक्रमण कर लगाई जा रही हैं दुकानें - जिला परिषद दुकान बनाकर भाड़े पर लगाएगा - इससे बढ़ेगी जिला परिषद की आय धनबाद विशेष संवाददाता जिला परिषद के कार्यालय परिसर में दुकानों का निर्माण होगा। इसकी तैयारी जिला परिषद ने शुरू कर दी है। दुकान बनाने की मंजूरी जिला परिषद बोर्ड की बैठक में मिल गई है। दुकान का निर्माण करा कर इसे किराए पर दिया जाएगा। परिसर से पूर्वी गेट से लेकर पश्चिमी गेट तक बनेंगी दुकानें जिला परिषद के कार्यालय परिसर (पुलिस लाइन के निकट) दुकानों का निर्माण किया जाएगा। जिला परिषद परिसर में प्रवेश के लिए बनीं पूर्वी तथा पश्चिमी गेट के बीच दुकानों का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में जिला परिषद की चहारदीवारी बनी हैं। चहारदीवारी से सट कर ही वहां सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर फलों की दुकानें लगाई जा रही है। जिला परिषद इसी स...