जहानाबाद, अप्रैल 13 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ स्ट्रीट वेंडर ऑफ नस्वी के बैनर तले फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा के नेतृत्व में काको मोड़ पर डीडीसी का पुतला दहन किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने कहा कि जिला परिषद के द्वारा गरीब फुटपाथ दुकानदारों को शोषण करने का काम किया जा रहा है। प्रत्येक दुकानदारों से 50 रुपए रेट वसूल रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा जो टेंडर निकाला गया है वह कहीं से भी उचित नहीं है। न तो फुटपाथ दुकानदारों को पीने का पानी उपलब्ध है ना सार्वजनिक शौचालय है। फुटपाथ दुकानदार फुटकर कानून एक्ट के तहत वेंडिंग जोन की मांग लगातार कर रहे हैं। परंतु जिला परिषद के कर्मचारियों की मिली भगत से जिला परिषद की जमीन माफियाओं के कब्जे से मुक्त नहीं हो रही है। फोटो- 13 अप्रैल जेहाना- 2...