सीवान, जून 14 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय में शनिवार से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 के उप चुनाव की सभी तैयारियां पुरी कर ली गई हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 के उप चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन प्रकिया शुरू होकर 20 जून तक होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में अभ्यर्थी अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजे से 4 बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अधिकतम दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। बताया कि नामांकन पत्रों की समीक्षा 21 से 23 जून के बीच होगी। नाम वापसी की तिथि 24 व 25 जून निर्धारित है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद उप चुनाव को ले 7 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। मतदान के बाद 11 जुलाई को सिहौता बंग...