सीवान, जुलाई 10 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के 115 बूथों पर जिला परिषद भाग संख्या 31 के उपचुनाव को ले बुधवार को मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हुआ। जिला परिषद उपचुनाव के लिए 8 पंचायतों में कुल 115 मतदान केंद्र बनाये गये थे। कुछ मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की लम्बी कतार देखी गई। शिवदह पंचायत के वार्ड 9 स्थित मतदान केन्द्र संख्या 38 पर सुबह से ही महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी। वहीं सारंगपुर, हजपुरवा, तेवथा, बलिया, टेघडा पंचायत के मतदान केन्द्रों पर मतदाता पंक्तिबद्ध होकर मतदान करते देखें गये। वहीं सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात थे। एसडीओ अनीता सिन्हा, बीडीओ बिन्दु कुमार, सीओ जितेन्द्र कुमार, थाना अध्यक्ष संजीत कुमार सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...