धनबाद, मई 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बगैर उपयोग की खाली पड़ी जमीन को जिला परिषद लीज पर देगी। कोई भी निजी व्यक्ति जमीन लीज पर ले सकते हैं। निजी संस्थाओं को भी जमीन लीज पर दी जाएगी। जिला परिषद ने इसकी तैयारी कर ली है। जमीन लीज पर देने के प्रस्ताव को जिला परिषद बोर्ड की भी मंजूरी मिल गई है। जिला परिषद के पास जमीन की कमी नहीं जिला परिषद के पास जमीन की कोई कमी नहीं है। जिलेभर में जिला परिषद की जमीन है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की जिला परिषद की जमीन है। अधिकतर जमीन खाली पड़ी है। जिला परिषद भी इसका उपयोग नहीं कर रही है। ऐसे में कई जमीन का अतिक्रमण भी कर लिया गया है। धनबाद शहर में ही प्राइम लोकेशन पर जिला परिषद की खाली जमीन है। कई संस्थाओं ने जमीन लीज पर लेने के लिए जिला परिषद से संपर्क भी किया था। इसके बाद ही जिला परिषद ने इस दिशा में निर...