बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- सत्ता संग्राम जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी जन सुराज में हुईं शामिल कहा-पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा करूंगी फोटो: तनुजा: बिहारशरीफ में जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मीडिया को संबोधित करतीं नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा जिला परिषद की अध्यक्ष तनुजा कुमारी शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल हो गईं। शहर के एक निजी होटल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जन सुराज की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि आज बिहार में बदलाव की बयार बह रही है। इसीलिए मैंने भी जन सुराज को समर्थन देने का फैसला किया है। अब हम सब मिलकर प्रशांत किशोर के विचारों को हर घर तक पहुंचाएंगे। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी ...