हजारीबाग, अप्रैल 30 -- इचाक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के सिझुवा गांव स्थित जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता के आवास से बुलेट की चोरी हो गई। चोरों ने घटना को 29 अप्रैल के मध्यरात्रि की है। मामल को लेकर जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने इचाक थाना में आवेदन दिया है। जिसमे कहा है कि मंगलवार 29 अप्रैल की रात्रि में सिझुवा स्थित पैतृक आवास के बरामदा में बुलेट जिसका नंबर जेएच 02 बीसी- 9405 को रखा था। जहां से चोर बुलेट को चुरा ले गए। आवेदन में चोरों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करते हुए बुलेट रिकवर कराने की मांग की है। जिला परिषद के अध्यक्ष के घर से बुलेट चुराए जाने की घटना से लोग अचंभित हैं। लोगों का कहना कि जिप अध्यक्ष के आवास से चोर आसानी से बुलेट चुरा भागे तो आम लोगों की जानमाल की सुरक्षित कैसे हो पाएगा। देखना है कि पुलिस चोरों तक पहुंच पाती है या नही...