भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला परिषद के अध्यक्ष पद से नवनिर्वाचित विधायक मिथुन कुमार यादव के इस्तीफे के बाद रिक्त पद की सूचना की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को इसी हफ्ते दी जाएगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) विकास कुमार ने बताया कि 27 नवंबर को जिला पार्षद मिथुन कुमार यादव ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। पंचायती राज अधिनियम की नियमावली के मुताबिक एक सप्ताह तक इस्तीफा वापस लेने का वक्त होता है। यह अवधि बीत जाने के बाद ही जिला प्रशासन राज्य निर्वाचन आयोग को रिक्ति की जानकारी देगा और पद भरने के लिए नई तारीख निर्धारित करने का अनुरोध करेगा। उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को निर्वाचन आयोग को अध्यक्ष के साथ-साथ निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 के रिक्त हो जाने की जानकारी भी जिला पदाधि...