गया, जून 14 -- जिला परिषद के सभागार में शनिवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई। बैठक में जिला परिषद का आय में बढोत्तरी करने, दुकानों का बंदोबस्ती करने, जिला परिसर के सदस्यों को सरकारी आवास की सुविधा देने, लंबित पड़ी दुकानों का जल्द निर्माण कराने आदि बिंदुओं पर सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया। बैठक में दुकानों का निर्माण लंबित रहने पर चिंता जतायी गई। साथ ही इसका जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नैना कुमारी ने बताया कि जिला परिषद पंचम राज्य वित्त आयोग मद के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 व 2019-20 में अनुदान मद की राशि से 336 दुकानों का निर्माण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृती और कार्यादेश 2021 में निर्गत किया गया था। इसमें मात्र 45 दुकानों का ही निर्माण कार्य पूर्ण करा...