दुमका, अप्रैल 29 -- दुमका। जिला परिषद् बोर्ड की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष जिला परिषद् जॉयस बेसरा की अध्यक्षता में की गई। जिसमें विधायक डॉ. लुईस मरांडी, जामा विधानसभा क्षेत्र एवं देवेन्द्र कुंवर, जरमुण्डी विधानसभा क्षेत्र, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, अभिजीत सिन्हा भाप्रसे, उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद्, दुमका, सौरव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, सभी जिला परिषद् सदस्य एवं जिला स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्य रूप से बिजली एवं पानी की समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए उसका निष्पादन यथाशीघ्र कराने का आग्रह किया गया। अध्यक्ष, जिला परिषद् द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का निराकरण करने का सुझाव ...