जामताड़ा, अक्टूबर 29 -- जामताड़ा। प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा स्वर्गीय प्रवीण चौधरी के असामयिक निधन पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की ओर से शोक सभा आयोजित की गई। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर डीसी रवि आनंद ने कहा कि स्व चौधरी एक व्यवहार कुशल, कर्मठ एवं निष्ठावान अधिकारी थे। उनका असामयिक निधन प्रशासनिक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन शोक संतृप्त परिवार के साथ है।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने भी स्व चौधरी के व्यक्तित्व और कार्यशैली को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।उल्लेखनीय है कि प्रवीण चौधरी लंबे समय से लीवर से संबंधित बीमारी से ग्रसित थे तथा नई दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज ...