भभुआ, अप्रैल 28 -- मुंडेश्वरी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने की योजनाओं की समीक्षा संबंधित विभाग के अफसरों को योजनाओं का क्रियान्वन ससमय करने को कहा भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सरकारी योजनाओं के धीमी गति से निष्पादन पर कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित प्रखंडों के अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने दोनों अनुमंडल के एसडीओ को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग करें तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने भभुआ अनुमंडल में राशन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। आंबेडकर समग्र कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पा...