भभुआ, दिसम्बर 8 -- पेज चार की खबर जिला पदाधिकारी ने की राजस्व कार्यों की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व वसूली, दाखिल-खारिज (म्यूटेशन), भूमि विवादों के निष्पादन और विशेष सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने राजस्व वसूली के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए सभी अंचलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने लंबित दाखिल-खारिज के मामलों पर नाराजगी व्यक्त की और सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित आवेदनों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश ...