पीलीभीत, जुलाई 2 -- दियोरिया कला। पहली बारिश में बढ़ैरा से गुलड़िया राधे जाने वाले सड़क मार्ग पर तीन माह पहले बनाई गई पुलिया की दोनों साइड पर खंड़जा धंस गया। मिट्टी धंसने से पुलिया के किनारे लगाई गई ईंटें बैठ गई। इससे भारी वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। ग्रामीणों ने जिला पंचायत परिषद की तरफ से तीन माह पहले कराए गए कार्य पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अभी पहली बारिश में पुलिया इस हालत में पहुंच गई है। आगे तेज बारिश होने पर पुलिया कहां जाएगी इसको लेकर चिंता है। पिछले साल तेज बारिश होने से सड़क मार्ग पर बनी पुलिया पानी में बह गयी थी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से पुलिया निर्माण की गुहार लगाई थी। तब कहीं जाकर मार्च में जिला पंचायत द्वारा पुलिया निर्माण कार्य किया गया। अब पहली बारिश होते ही पुलिया की दोनों साइडों पर मिट्...