बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच। जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को विकसित यूपी समृद्धि का शताब्दी पर्व अन्तर्गत विकसित यूपी/2047, मिशन शक्ति फेज 5.0 तथा घटी जीएसटी मिला उपहार विषयक आयोजित संगोष्ठी की गई। अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश केवल भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आत्मा का केंद्र ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की राजनीतिक चेतना और आर्थिक आकांक्षाओं का सशक्त वाहक भी है। उन्होंने कहा कि भारत के अमृतकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत-2047 की परिकल्पना प्रस्तुत की है। विकसित उत्तर प्रदेश-2047 की कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण 12 सेक्टरों में विकास का चयन किया गया है। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर पहुप सिंह, अपर मुख्य अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र बहादुर, वित्तीय परामर्शदाता वीर...