हापुड़, सितम्बर 29 -- हापुड़ जनपद की सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभागर में 14वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर ने पंचायत सदस्यों व जिला बनाओं समिति के पदाधिकारियों के साथ केक काटकर वर्षगांठ मनाई। जिला बनाओ आंदोलन के संयोजक डा.एसके कौशिक को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर ने कहा कि हापुड़ को 2011 में जनपद की सौगात मिली थी, लेकिन उत्तर प्रदेश में 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद जनपद को विकास के पंख लगने शुरू हुए। हापुड़ को जिला मुख्यालय, जिला पंचायत भवन, जिला अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर, पुलिस अधिक्षक कार्यालय, विकास भवन जैसी सौगात मिलनी शुरू हुई। आज जनपद में अधिकांश कार्यालय स्थायी बिल्डिंगों में है, जबकि जिन विभागों को स्थायी कार्यालय नहीं म...