हापुड़, जुलाई 11 -- पिता पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप पुलिस मामले की जांच में जुटी हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा में पिता पुत्र के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य समेत चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम असौड़ा निवासी सचिन सैनी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 7 जुलाई की शाम को वह अपने चाचा जयपाल सैनी के साथ खेतों पर जा रहे थे। जैसे ही वह सागर होटल के सामने पहुंचे तो होटल में काम करने वाले गौरव ने अफने साथियों के साथ पीड़ित व चाचा के साथ गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। आरोपी मोहल्ले के होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की। आठ जुलाई की सुबह को पीड़िता पुत्र हिमांशु अपने घर से खेतों पर...