बरेली, जुलाई 13 -- रील बनाने की शौकीन जिला पंचायत सदस्य संतोष भारती का डांस करते वीडियो खूब वायरल हो रहा है। संतोष बहेड़ी के वार्ड 14 से जिला पंचायत सदस्य हैं। वायरल वीडियो पर लोग तरह के कमेंट कर रहे हैं। संतोष भारती सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं। अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। धार्मिक स्थलों पर संतोष रील बना चुकी हैं। हाल ही में संतोष भारती ने एक फिल्मी गाने पर डांस करते रील बनाई और फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। तुरंत ही कुछ लोगों ने वीडियो को वायरल करना शुरू कर दिया। कुछ ही घंटो में वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पहुंच गई। कमेंट की भरमार होने लगी। जनप्रतिनिधि के इस तरह के डांस को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...