बरेली, मई 1 -- जिला पंचायत सदस्य लिखी कार में आए दो युवकों ने हमला कर एक व्यक्ति को लहूलुहान कर दिया। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इटौआ सुखदेवपुर निवासी गौरव सागर का कहना है कि वह रोडवेज मार्केट से बिजली का सामान लेकर ई रिक्शा के पीछे-पीछे आ रहे थे। इसी दौरान गन्ना मिल के पास जिला पंचायत सदस्य लिखी सफेद रंग की फार्चूनर कार हूटर बजाते हुए उनके आगे आकर रुक गई। कार में से उतरे रंजीत श्रीवास्तव और उनके ड्राइवर ने उनके साथ गालीगलौज व मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उनकी जेब में रखे 15 हजार रुपये भी कहीं गिर पड़े और मोबाइल भी टूट गया। इस मारपीट में उन्हें काफी चोटें भी आई हैं। उनकी तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्...