शामली, फरवरी 16 -- गढी हसनपुर निवासी अनुज मित्तल ने अपने आपको जिला पंचायत सदस्य द्वारा छह माह से बंधक बनाने की सूचना पुलिस को देकर हडकम्प मचा दिया। आनन फानन से पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुॅची तो मामला झूठा पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की संास ली। जॉच मे पता लगा कि अपने आपको पीडित बताने वाला व्यक्ति का परिवार दशको पूर्व गांव छोडकर चले गये लेकिन आरोपी व्यक्ति लोगो के नाम पर फर्जी शिकायते करके तंग करता है। अनुज मित्तल का परिवार दशको पूर्व गढी हसनपुर को छोडकर गांव से चले गये। सूत्र बताते है आर्थिक तंगी के कारण मानसिक रूप से परेशान है गया। जिसके बाद अनुज कभी को अरविंद जैन तो कभी यशवीर सिंह पुत्र लखपत सिह,विपिन मित्तल तो कभी किसी पर मारपीट करने,बंधक बनाने व ठगी करने का आरोप लगाते हुये पुलिस को शिकायत करता रहता है। चौसाना चौकी पर तो अनुज ...