बहराइच, सितम्बर 24 -- तेजवापुर, संवाददाता। पति-पत्नी के विवाद में थाना स्थानीय पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य भरतलाल पांडेय उर्फ ददुआ ने थाने में तैनात मुख्य आरक्षी हंसराज यादव पर अभद्रता का आरोप लगाया। जिपंस भरतलाल पांडेय ने बताया कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के रायपुर थैलिया गांव के अरविंद की ससुराल बौंडी थाना क्षेत्र के राजा रेहुवा गांव में है। अरविंद की उनकी पत्नी आंचल से इस समय अनबन चल रही थी। मंगलवार को अरविंद को सूचना मिली कि उनके ससुर व बेटे की तबियत खराब है। अपराह्न अरविंद मां संजू के साथ अपनी ससुराल राजा रेहुवा पहुंचा तो अरविंद व ससुरालियों में वाद-विवाद हो गया। मामले में अरविंद की पत्नी आंचल ने थाने पर तहरीर दी जबकि अरविंद भी देर शाम तहरीर लेकर थाने पर पहुंचा। अरविंद ने प्रकरण जिपंस भरतलाल पांडेय को बताकर उन्हें भी . थाने बुलाया। जिपंस...