लखनऊ, नवम्बर 7 -- नगराम। डेढ माह पहले छतौनी गांव निवासी मजदूर रामफेर (35) की हत्या के बाद उसके दो मासूम बच्चे प्रियंका व प्रिंस की मदद के लिए कुछ लोग सामने आए हैं। यह दोनों बच्चे अपने चाचा पवन के साथ रह रहे हैं। अनाथ हुए बच्चों के पिता की अबतक तेरहवीं न होने की जानकारी पाकर जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव ने बच्चों के लिए 20 हजार की आर्थिक मदद मुहैया कराई। शुक्रवार को बच्चों की मौजूदगी में उनके चाचा पवन को 20 हजार रुपए की धनराशि सौंपी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...