संतकबीरनगर, मार्च 16 -- संतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के हारापट्टी में 13 मार्च की शाम को दो पक्षों में पैसे के लेनदेन में मारपीट हो गयी। इसमें नगर पंचायत बखिरा के लेडुआ महुआ निवासी जिला पंचायत सदस्य विश्वकेतु यादव और उनके भाई को चोटें आईं । जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई। तहरीर में विश्वकेतु यादव (जिला पंचायत सदस्य) पुत्र दूधनाथ यादव निवासी लेडुआ महुआ ने कहा है कि वह हारापट्टी में अपना मकान बनवा रहे हैं। जिसे बनाने के लिए श्यामसुंदर विश्वकर्मा को ठेका पर दिए हैं। ठेकेदार ने विपक्षी अताउल्लाह पुत्र गफ्फार निवासी लेडुआ महुआ की पटरा बल्ली की दुकान से पटरा बल्ली किराये पर लिया था। जिसके पैसे का लेन देन ठेकेदार द्वारा किया जाना था। 13 मार्च की शाम लगभग साढ़े सात...