बागपत, मई 4 -- जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित का आरोप है कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने उसके पास कई बार फोन किया। हर बार गाली-गलौच करते हुए गोली मारने की धमकी दी। बागपत कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं, धमकी मिलने के बाद से जिला पंचायत सदस्य और उसके परिजन डरे-सहमे है। उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है। बली गांव के रहने वाले रवींद्र कुमार जिला पंचायत के वार्ड 14 के सदस्य है। इसके साथ ही वे भाजपा नेता है। एक विधायक के साथ उनकी काफी नजदीक भी है। जिला पंचायत सदस्य रवींद्र बली ने बताया कि गत 28 अप्रैल को उसके फोन पर अज्ञात नंबरों से कई बार फोन आया। फोन करने वाले ने हर बार गाली-गलौज करते हुए नेतागिरी निकालने की धमकी दी। गाली-गलौज का विरोध किया, तो सब...