प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने के आरोप में जिला पंचायत सदस्य को छत्तीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। सदस्य पर एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने का आरोप है। छत्तीसगढ़ के बसौदा बाजार के कसडोल निवासी टीकेस्वर शाहू का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रानीगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार सरोज ने 20 हजार रुपये निकाल लिया था। टीकेस्वर ने इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को उप निरीक्षक पीके साहू अपनी टीम के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रानीगंज थाना पहुंचे। पुलिस बल लेकर आरोपी के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पीके साहू ने बताया कि चार माह पहले एटीएम कार्ड बदलकर आरोपी ने रुपये निकाल लिया था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। जिला ...