हापुड़, अप्रैल 24 -- थाना देहात क्षेत्र के एक गांव में गाली गलौज का विरोध करने पर एक होमगार्ड ने जिला पंचायत सदस्य के साथ मारपीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि बीच बचाव करने आई मां के साथ भी मारपीट कर अश्लील हरकत की। जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कर बताया कि वह जिला पंचायत सदस्य हैं। उनके गांव का ही रहने वाला होमगार्ड राजेश शराब पीकर आने जाने वाले लोगों को गाली गलौज करता रहता है। महिलाओं को गाली गलौज कर आरोपी उनपर अश्लील फब्तियां भी कसता है। ग्रामीणों ने आरोपी की शिकायत कई बार उनसे की थी। शिकायत के आधार पर उन्होंने आरोपी को कई बार समझाया था, लेकिन आरोपी होमगार्र्ड होने का रौब दिखाता था। 18 अप्रैल की रात आठ बजे आरोपी शराब पीकर गाली ग...