देवरिया, अप्रैल 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। दुष्कर्म का आरोपी जिला पंचायत सदस्य के पति की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपी की मुश्किल बढ़ती जा रही है। अब वह उच्च न्यायालय से जमानत या फिर गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश के चक्कर में आरोपी के पड़े होने की बात सामने आ रही है। उधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत दो थानों की पुलिस भी लगाई गई है। हालांकि मोबाइल बंद होने के चलते आरोपी का लोकेशन पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही है। सलेमपुर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली किशोरी को उपचार कराने के बहाने 6 मार्च को उसी के गांव का रहने वाला जिला पंचायत सदस्य का पति व रिश्ते में चचेरे भाई मनोज कुमार कन्नौजिया देवरिया ले गया। आरोप है कि उसी दौरान नशीली दवा खिलाकर देवरिया स्थित एक होटल में उस...