मुरादाबाद, मई 29 -- 2021 में हुए जिला पंचायत सदस्य के एक वार्ड के चुनाव परिणाम को रद्द कराने की याचिका खारिज हो गई। अदालत ने चार साल की लंबी सुनवाई के बाद याची की ओर से दायर याचिका अर्जी को नामंजूर कर दिया। याची की ओर से राजनैतिक कारणों के चलते सदस्य पद की प्रत्याशी का पर्चा खारिज किए जाने का आरोप लगाते हुए अदालत की शरण ली। एडीजे-11 कोर्ट ने वार्ड का चुनाव और परिणाम को रद्द करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। मामला पंचायत सदस्य के चुनाव से जुड़ा है। मुरादाबाद जिले का वार्ड-27 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया था। सदस्य पद के लिए तेरह महिला उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। बिलारी के गांव मोहम्मद इब्राहीमपुर के मोहम्मद उस्मान की पुत्री फरहीन जहां के अलावा अफरोज खानम ने भी वार्ड में सदस्य पद के लिए पर्चा भरा था, पर इस बीच पर्चे पर दूसरे पक...