गंगापार, अगस्त 26 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। हथिगहां निवासी जिला पंचायत सदस्य बबली यादव के घर पर मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष वीके. सिंह, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, कई जिला पंचायत सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। उनके लापता पति व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर सिंह की खोज में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक ने अफसरों से बात भी की। बताया कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। वहीं नवाबगंज पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के हथिगहां निवासी जिला पंचायत सदस्य बबली यादव के पति रणधीर सिंह यादव पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। रणधीर सिंह यादव शुक्रवार रात 9 बजे से घर वापस नहीं आए। मामले में उनके भांजे दिपेश यादव और उनकी जिला पंचायत सदस...