गंगापार, सितम्बर 19 -- इलाके के मदनपुर बघला गांव में शौच को गए जिला पंचायत सदस्य के बेटे की खदान में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। लालापुर थाना क्षेत्र के मदनपुर बघला गांव निवासी राम नेवाज पासवान शंकरगढ़ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। गुरुवार की शाम लगभग सात बजे उनका 25 वर्षीय बेटा सुधीर बाबू गांव के बाहर स्थित पहाड़ी की ओर शौच के लिए गया हुआ था। शौच के बाद वह स्वच्छ होने के लिए खदान में भरे पानी के समीप गया। इसी बीच सुधीर का पैर फिसल गया और वह गहरे खदान के पानी में डूब गया। काफी देर बाद लोगों को जानकारी हुई तो खदान के पास रात के समय भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने सुधीर को निकाला तब तक काफी देर हो चुकी थी और सुधीर की सासें थम चुकी थी। घटना की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया। सुधीर अपने तीन भ...