मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद। ग्राम्य विकास के ऑडिट में सुस्त सचिव विभाग के रडार पर आए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस प्रकरण को लेकर खंड विकास स्तर पर एडीओ को नोटिस जारी किया है। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने समीक्षा के दौरान ऑडिट की सुस्ती पर जताई नाराजगी थी। उसके आधार पर ऑडिट में रुकावट का कारण बनने वाले मनरेगा को इस सूची से बाहर कर दिया गया है। जनपद में सवा सौ से अधिक सचिव तैनात हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि ग्राम्य विकास के ऑडिट में सुस्ती को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...