रुडकी, नवम्बर 26 -- बुधवार को लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित बोर्ड सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद रहे। बाद में बोर्ड की पहली मीटिंग में छह प्रस्ताव भी पास किए गए। बुधवार को चमनलाल कॉलेज में किसान सेवा सहकारी समिति नवनिर्वाचित बोर्ड के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। एडीओ मुकर्रम ने सबसे पहले सभापति चौधरी कुलदीप सिंह को शपथ दिलाई। इसके बाद उप सभापति और संचालको को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। कहा कि भारत आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लंढौरा सहकारी समिति के विकास के सरकारी की ओर से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।...