चंदौली, मार्च 8 -- चंदौली। जिला पंचायत कार्यालय सभागार में अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा की अध्यक्षता में सामान्य बैठक हुई। इस दौरान सदन में मौजूद सदस्यों ने ग्राम पंचायतों में सड़कों और मार्गों का निर्माण कार्य, मनरेगा से नहरों और माइनरों की मरम्मत, हैंडपम्प लगाने समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही ग्राम पंचायतों से कराए जा रहे विकास कार्यों के लगाए जा रहे शिलापट्ट पर जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों का नाम लिखाए जाने के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया। वहीं जिला पंचायत के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आय-व्यय का कुल पुनरीक्षित बजट 380358000 रुपया और आय-व्यय का मूल अनुमानित 41.23 करोड़, 49000 रुपये का बजट सदन में सर्व सम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक विभिन्न मदों (पंचम राज्य वित्त आयोग, पन्द्रहवा वित्त आयोग (...