पीलीभीत, अप्रैल 10 -- जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में पुरानी समितियों को भंग करने पर सहमति बनी थी। इसके बाद जिला पंचायत प्रशासन ने छह विभिन्न समितियों का गठन कर दिया है। प्रत्येक समिति में एक सभापति और छह मेम्बर रखे गए हैं। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत की ओर से विकास कार्य कराए जाते हैं। इन कार्यों के लिए बोर्ड बैठक आयेजित की जाती है। विभिन्न कार्यों की मॉनीटरिंग करने के लिए समितियों के बनाने के निर्देश हैं। पिछली बोर्ड बैठक में विभिन्न समितियों को भंग कर दिया गया था। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी हरमीक सिंह ने बताया कि अब विभिन्न समितियां पुन: गठित कर दी गई, जिसमें निर्माण समिति, स्वास्थ्य समिति, जल प्रबंधन समिति, प्रशासनिक समिति, शिक्षा समिति, नियोजन एवं विकास समिति शामिल हैं। प्रत्येक समिति में एक सभापति और छह मेम्बर बनाए...