रुद्रपुर, अगस्त 8 -- रुद्रपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। जिला पंचायत मुख्यालय सहित सभी विकासखंड कार्यालयों में नामांकन पत्र खरीदने के लिए व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। हालांकि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा। अन्य पदों के लिए कुछ इच्छुकों ने प्रपत्र प्राप्त किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...