रामपुर, जून 1 -- जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्ताव मंजूर और जिला योजना समिति की 4 साल से बैठक ना बुलाए जाने पर अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी ने पूरे मामले से शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक शनिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। जिसमे एजेन्डा के अनुसार गत बैठक 28 दिसंबर 2024 की कार्यवाही की पुष्टि की गई और समस्त विभागों की प्रगति पर चर्चा हुई एवं 2025-26 की कार्य योजना हेतु प्रस्ताव लिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी ने कहा कि सदस्यों का मान रखते हुए सभी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे एवं जनपद में कल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंच सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। बताया कि सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गए। साथ...