काशीपुर, सितम्बर 6 -- जसपुर। राजपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य नईम अहमद ने जिला पंचायत की पहली बैठक में अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे जोर-शोर से उठाए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुद्दों पर प्रमुखता से काम करने का भरोसा दिया है। शनिवार को बैठक से लौटे नईम अहमद ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य की राजपुर गांव के नाम से सीट है। इस गांव की मुख्य सड़क जर्जर है। बैठक में सबसे पहले इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा गांवों में जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों को भरवाने, वृद्वा पेंशन में आ रही दिक्कतों को उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...