उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। जिला पंचायत के एई व जेई के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों की अंतरिम जमानत गुरूवार को विशेष न्यायालय एससी एसटी एक्ट से मंजूर हो गई है। न्यायालय ने सुनवाई के लिए 27 नवंबर को तारीख तय करते हुए वादी जेई को नोटिस जारी की है। जिला पंचायत कार्यालय में बीते छह नवंबर को एई अखिलेश्वर मल्ल, जेई आनंद नारायण अहिरवार को ठेकेदार रिंकू शुक्ला, कुश सिंह, प्रभात सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रतीक सिंह व जालापुर के ग्राम प्रधान ने जमकर पीटा था। जेई आनंद नारायण अहिरवार की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद समेत ग्राम प्रधान पर एससी एसटी एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रभात सिंह को सात नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से अन्य आरोपी फरार हो गए थे। 17 नवंबर को फरार आरोपी रिंकू शुक्ल...