हरदोई, जुलाई 25 -- हरदोई। बीते कई दशक से जिला पंचायत के परिसर में बारिश में जलभराव की समस्या का समाधान हो गया है। करीब 16 लाख खर्च कर बने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से दिक्कत दूर की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने बताया कि परिसर में अलग अलग स्थानों पर चार रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए गए हैं। इनमें से तीन का काम पूरा हो गया है। ये काम कर रहे हैं। एक सिस्टम की बोरिंग हो चुकी है। परिसर की छतों का पानी भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जमीन के अंदर जा रहा है। इससे भूगर्भ जल स्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि जेल रोड से सिनेमा चुंगी की तरफ जाने वाले रास्ते पर निकास के लिए डामरीकृत रास्ता तैयार हो रहा है। वहीं साइड में नाला बनाकर कचहरी परिसर में भरने वाले पानी का भी निकास कराया जाएगा। बारिश के मौसम में अब परिसर में कई क...