बुलंदशहर, फरवरी 19 -- जिला पंचायत की ओर से पूरे जनपद में अपनी परिसंपत्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है। जिला पंचायत ने नगर में लगभग 60 लाख रुपये की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया है। सत्यापन की कार्रवाई शुरू होने से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि जिला पंचायत की ओर से पूरे जनपद में अपनी स्वामित्व वाली परिसंपत्तियों का सत्यापन शुरू कराया है। नगर में अस्पताल रोड पर तीन दुकानों पर अवैध कब्जा पाया गया, जिसके चलते उन्हें कब्जा मुक्त कराकर जिला पंचायत अपने कब्जे में लिया है। इसी प्रकार अंसारी रोड पर स्थित सुपर मार्केट में भी दो दुकानों पर अवैध कब्जा पाया गया, यहां पर भी जिला पंचायत ने अपनी कब्जा लेते हुए दुकानों पर ताले लगा दिए हैं। अब अधिकारियों ने इनकी नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है। कब्जा मुक्त कराई गई दुकानों की कीमत...