मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण के बाद अब जिला पंचायत की टीम ने अवैध कालोनी काट रहे लोगों को नोटिस जारी किए हैं। जिला पंचायत के अभियंता पवन गोयल, अवर अभियंता राशिद व अन्य सहायक की टीम बुढ़ाना के बड़ौत रोड पर पहुंची। टीम द्वारा बुढ़ाना में अवैध प्लॉटिंग व निर्माण का निरीक्षण कर उनको नोटिस दिया गया। जिला पंचायत के अभियंता पवन गोयल ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा जल्द ही अवैध प्लॉटिंग के ऊपर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। अब बिना नक्शा पास कराए कोई कालोनी नही काटी जाएगी और न ही अवैध रूप से प्लाटिंग होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...