बांदा, नवम्बर 21 -- बांदा। भाजपा का सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल जिला पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी। मंडलीय सम्मेलन में जनपद पहुंचे पार्टी महासचिव त्रिलोक त्यागी ने मीडिया से वार्ता में यह बात कही। वहीं एनडीए को मजबूत करने का कथन दोहराया। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा रायफल क्लब मैदान में मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसमें राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों को मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया। सम्मेलन में किसानों के मुद्दे छाए रहे। राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, नरेंद्र सिंह खजूरी पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रामकृष्ण सिंह ने रालोद की नीतियां बताईं। कहा कि बुंदेलखंड में पार्टी को नए सिरे से मजबूत करेंगे। लोगों को कट्टरता से बचने की सलाह दी। पदाधिकारियों से पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों को मज...