सुल्तानपुर, जनवरी 8 -- कादीपुर, संवाददाता। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पाल की अध्यक्षता में हुई। गुरुवार को कस्बे में आयोजित बैठक में विधानसभा के हर वार्ड से जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों की सूची तैयार कर प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया। सभी प्रभारी अपने-अपने वार्ड में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में लग जाए। पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी हर वार्ड से चुनाव मैदान में उतरेगा। मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र गौतम एडवोकेट, रामसूरत शर्मा, संगम अग्रहरि, लाल जी मौर्य,रविंद्र प्रजापति सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...